श्रीलंका: पुलिस प्रमुख ने दी थी आत्मघाती हमले की चेतावनी


before the bombings, police chief warned of suicide attack in Srilanka

 

श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों से 10 दिन पहले देश के पुलिस प्रमुख ने चेतावनी जारी की थी. चेतावनी में कहा गया था कि आत्मघाती हमलावर ‘अहम गिरजाघरों’ को निशाना बना सकते हैं.

पुलिस प्रमुख पी जयसुंदरा ने 11 अप्रैल को एक चेतावनी शीर्ष अधिकारियों को भेजी थी.

इस अलर्ट में कहा गया था कि एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि एनटीजे (नेशनल तोहिद जमात) अहम गिरजाघरों और कोलंबो में भारतीय उच्चायोग पर फिदायीन हमले की योजना बना रहा है.

एनटीजे श्रीलंका का कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है. पिछले साल बुद्ध प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने में इस संगठन का नाम सामने आया था.

श्रीलंका में 21 अप्रैल को हुए आठ बम विस्फोटों में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इन विस्फोटों में तीन गिरजाघरों और कई होटलों को निशाना बनाया गया. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के एक आवासीय परिसर में आठवें विस्फोट की खबर मिली है.

श्रीलंका की सरकार ने 21 अप्रैल को शाम छह बजे से 22 अप्रैल की सुबह छह बजे तक पूरे देश में कर्फ्यू घोषित कर दिया है.


ताज़ा ख़बरें