बर्नी सैंडर्स ने पेश किया ‘लोकतांत्रिक समाजवाद’ का कार्यक्रम
फ्रैंकलिन रूजवेल्ट की ‘न्यू डील’ से प्रेरणा लेते हुए अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश कर रहे बर्नी सैंडर्स ने लोकतांत्रिक समाजवाद का कार्यक्रम पेश किया है. इसके मूल में ‘इकॉनमिक बिल ऑफ राइट्स’ की बात की गई है. इसमें कुछ पूंजीपतियों, कुलीन वर्ग और दक्षिणपंथी नेताओं की जगह सभी लोगों की आर्थिक संपन्नता की बात कही गई है.
इस बारे में बात करते हुए सैंडर्स ने कहा, “इसके तहत सभी को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा, एक अच्छी नौकरी और संगठित होने का अधिकार, सस्ती कीमत पर घर, सुरक्षित रिटायरमेंट और साफ-सुथरे पर्यायवरण में रहने का अधिकार मिलेगा.”
बर्नी सैंडर्स ने 12 जून को वाशिंगटन डीसी में अपने एक वक्तव्य के दौरान इस कार्यक्रम को आगे रखा. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर निशाना भी साधा. उन्होंने ट्रंप पर आम जनता का आर्थिक शोषण और घृणा की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
सैंडर्स ने अपने इस वक्तव्य के द्वारा खुद को राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार डेमोक्रेटिक पार्टी के दूसरे 22 अन्य उम्मीदवारों से अलग दिखाने का भी प्रयास किया.
सैंडर्स ने कहा, “आर्थिक अधिकार मानवाधिकार हैं, और लोकतांत्रिक समाजवाद से मेरा यही मतलब है.”
इस वक्तव्य में सैंडर्स ने राष्ट्रपित ट्रंप और अमेरिका के कुलीनों पर निशाना साधा. सैंडर्स ने कहा, “ट्रंप और उनके समर्थक कुलीन लोग भले ही लोकतांत्रिक समाजवाद का समर्थन करने के लिए हमारे ऊपर हमला करते हैं, लेकिन असल में वे सभी प्रकार के समाजवाद का विरोध नहीं करते हैं. वे शायद लोकतांत्रिक समाजवाद का विरोध कर सकते हैं, क्योंकि यह कामगारों की भलाई की बात करता है, लेकिन वे उस कॉरपोरेट समाजवाद से प्यार करते हैं जो ट्रंप और उनके समर्थकों के हित में काम करता है.”
सैंडर्स ने ट्रंप को रूस के पुतिन और साऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान के जैसा बताते हुए कहा कि ये लोग घृणा, अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और बांटो और राज करो की नीति के सहारे सत्ता में बने रहते हैं.
अमेरिका के कुलीनों पर हमला बोलते हुए सैंडर्स ने कहा कि उनके पास भले ही राजनीतिक-आर्थिक शक्ति हो, लेकिन हमारे पास 99 प्रतिशत लोग हैं. सैंडर्स ने कहा कि इन कुलीनों से सत्ता छीनने के लिए एक लोकतांत्रिक क्रांति की जरूरत है. सैंडर्स ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्रांति को आप लोग नेतृत्व दें.
इस लोकतांत्रिक क्रांति को परिभाषित करते हुए सैंडर्स ने कहा कि इसका मतलब ये है कि जिन नवयुवकों और कामगारों का राजनीतिक प्रक्रिया से मोहभंग हो गया है, वो अपने अधिकारों के लिए लड़ें.