बर्नी सैंडर्स ने जम्मू-कश्मीर में “मानव अधिकार हनन” पर जताई चिंता
Wikimedia Commons
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में खड़े डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने जम्मू-कश्मीर में मानव अधिकारों के हनन पर चिंता जताई है.
बर्नी ने ‘आईएनएसए कॉन 2019’ नामक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, “मैं कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर बेहद चिंतित हूं. भारतीय सरकार ने कश्मीर की स्वायत्ता खत्म करते हुए विरोध को दबाया है. सरकार ने सभी संचार माध्यमों को रद्द कर दिया है. ‘सुरक्षा’ के नाम पर की जा रही कार्रवाई के कारण लोगों को आधारभूत सुविधाओं से वंचित किया गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “भारत के कई बड़े चिकित्सकों का भी मानना है कि सरकार द्वारा यातायात पर प्रतिबंध लगाने के कारण आमजन तक जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.”
बर्नी ने भारत सरकार की आलोचना में कहा कि “भारत की ओर से उठाए गए कदमों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है और संचार माध्यमों पर प्रतिबंध तुरंत हटाया जाना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार के समर्थन में बोलना चाहिए. साथ ही यूएन समझौते के प्रस्तावों के अनुरूप कश्मीरी नागरिकों की मर्जी को अहमियत देने की भी वकालत करनी चाहिए.”