बीजेपी को पश्चिम बंगाल में पहली बार नगरपालिका चुनाव में मिली सफलता
बीजेपी को पश्चिम बंगाल में पहली बार नगरपालिका चुनाव में सफलता मिली है. लोकसभा चुनाव के 12 दिनों के बाद बीजेपी ने यह जीत हासिल की है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है.
चुनाव में सौरभ सिंह भाटापारा नगरपालिका के चेयरमैन बनने में कामयाब रहे हैं. वह बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के भतीजे हैं.
जीतने के बाद सौरभ सिंह ने कहा कि अर्जुन सिंह उनके नेता हैं और वह उनकी सलाह पर चलेंगे.
कोलकाता से 43 किलोमीटर दूर भाटापारा नगरपालिका बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. अर्जुन सिंह चार बार टीएमसी के विधायक रह चुके हैं. वह साल 2010 से अप्रैल 2019 तक भाटापारा नगरपालिका के चेयरमैन रहे हैं.
हलिसहर, कंचरापारा और नैहाटी के ज्यादातर काउंसलरों के बीजेपी में शामिल होने के बाद यहां पर भी चेयरमैन के लिए चुनाव होने हैं.
टीएमसी नेता ज्योति प्रिया मलिक कहती हैं कि बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि काउंसलर का चुनाव नहीं जीता है.