गोडसे की प्रशंसा पर कर्नाटक के बीजेपी नेता निलंबित, प्रज्ञा सिंह पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं
कर्नाटक बीजेपी ने अपनी तुमकुर जिला युवा इकाई के अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर नाथूराम गोडसे की प्रशंसा में पोस्ट करने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
निलंबन के आदेश पर प्रदेश बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा के हस्ताक्षर हैं. यह पत्र टीएच हनुमंतराजू के नाम संबोधित है.
इसमें लिखा गया है, ‘‘सोशल मीडिया पर नाथूराम गोडसे की प्रशंसा वाली पोस्ट के कारण आपको युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पद से हटाया जा रहा है और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जा रहा है.’’
गोडसे की तारीफ वाली एक पोस्ट के लिए पार्टी नेतृत्व ने हनुमंतराजू के खिलाफ कार्रवाई की है. इससे पहले भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी गोडसे की तारीफ कर विवादों में फंस गयी थीं. बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी.
इसके एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि वह प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.
विपक्षी दलों ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी इस मामले में अबतक उनपर कोई कार्रवाई नहीं की है.