बोर्नियो होगी इंडोनेशिया की नई राजधानी
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बोर्नियो द्वीप को देश की राजधानी बनाने की पुष्टि की है. राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि आइलैंड ऑफ बोर्नियो को देश की राजधानी बनाया जाएगा.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा कि राजधानी को मध्य कलिमातन, पूर्व कलिमातन या दक्षिण कलिमातन में स्थानांतरिक किया जा सकता है.
ट्वीट में उन्होंने कहा, “सभी मसलों का गहराई के साथ अध्ययन किया जा रहा है ताकि भविष्य में हमारा फैसला सही साबित हो– 10, 20 या 100 साल के लिए देश और राज्यो के लिए बड़े लक्ष्यों को लिया गया है.”
जोको विडोडो ने जुलाई, 2019 में कहा था कि वह जावा से इतर राजधानी बनाना चाहते हैं. जावा में इंडोनेशिया की 57 फीसदी आबादी रहती है.
उन्होंने कहा कि वह जकार्ता को व्यावसाय और अर्थव्यवस्था का केन्द्र बनाना चाहते हैं और धन केवल जावा में ही नहीं आए इसकी व्यवस्था करना चाहते हैं.
जकार्ता में अक्सर भूकंप और बाढ़ आते रहते हैं. यहां प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या है. यहां से 13 प्रदूषित नदियां बहती हैं.