ब्राजील के राष्ट्रपति अमेजन क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में नहीं लेंगे भाग


brazil president jair bolsonaro will not take part in regional summitn over fire in amazon rain forest

 

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अमेजन ‘वर्षावन’ में लगी आग पर होने वाली क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.

यह फैसला उन्होंने अगले सप्ताह होने वाली सर्जरी से पहले डॉक्टर की सलाह पर लिया है.

घोर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति की अमेजन में पेड़ों की कटाई का समर्थन करने और वर्षावन में लगी आग पर देर से प्रतिक्रिया देने के लिए व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है.

बोलसोनारो के प्रवक्ता ओटावियो रेगो बैरोस ने बताया कि राष्ट्रपति शुक्रवार से केवल तरल पदार्थ का ही सेवन करेंगे और इसी दिन कोलंबिया में शिखर सम्मेलन होना है. इस वजह से उनके लिए यात्रा करना संभव नहीं हो पाएगा.

प्रवक्ता ने बताया कि ब्राजील उनकी जगह किसी और को भेजने या सम्मेलन स्थगित करने पर भी विचार कर रहा है.

बोलसोनारो को ‘इंसिज़नल हर्निया’ है, जिसकी रविवार को सर्जरी होनी है.

करीब एक साल पहले राष्ट्रपति अभियान के दौरान हमले का शिकार होने के बाद उनका यह चौथा ऑपरेशन है.

डॉक्टरों ने कहा कि बोलसोनारो को ऑपरेशन के बाद करीब 10 दिन आराम करने की जरूरत है. ऑपरेशन साओ पाउलो में होगा.

इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति ने इस महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी विवादास्पद अमेजन नीति का बचाव करने की कसम खाई थी. उन्होंने कहा था, भले ही उन्हें “व्हीलचेयर” पर आना पड़े,फिर भी वो ऐसा करेंगे.

बोलसोनारो ने ब्रासीलिया में अपने आधिकारिक निवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मैं संयुक्त राष्ट्र के सामने व्हीलचेयर पर या चाहे स्ट्रेचर पर पेश होकर रहूंगा क्योंकि मैं अमेजन के बारे में बात करना चाहता हूं,”

ब्राजील 24 सितंबर को निर्धारित संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पहला भाषण देगा.

अपनी नीति की आलोचना का जवाब देते हुए बोलसनारो ने फ्रांस और जर्मनी पर आरोप लगाया है कि G7 समूह द्वारा अमेजन वर्षावन में लगी आग के लिए सहायता राशि के तौर पर 20 मिलियन अमरीकी डालर की पेशकश से ब्राजील की संप्रभुता खरीदने की कोशिश कर रहा है.


ताज़ा ख़बरें