फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगा रेप का आरोप
Neymar Jr (Facebook)
ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. ब्राजील पुलिस के दस्तावेजों से पता चलता है कि नेमार पर महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पेरिस में नेमार ने उनकी सहमति के बिना हिंसक यौन संबंध बनाएं.
द इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि एपी की ओर से हासिल दस्तावेजों में कहा गया है कि घटना 15 मई रात 8 बजकर 20 मिनट पर पेरिस के एक होटल में हुई. घटना के एक दिन बाद महिला साओ पाउलो पुलिस के पास पहुंची जहां उन्होंने नेमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
वहीं साओ पाउलो राज्य सार्वजनिक सुरक्षा सचिवालय ने पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत दर्ज की गई है. हालांकि सचिवालय ने इस संबंध में कोई और जानकारी देने से इंकार कर दिया है.
नेमार के पिता नेमार द सिलवा सांतोस ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में आरोप का खंडन करते हुए, इन्हें झूठा करार दिया है.
15 मई की घटना के बारे में महिला ने पुलिस को बताया कि वो नेमार से इंस्टाग्राम के जरिए मिलीं. उन्होंने बताया कि पेरिस सेंट जर्मेन का एक खिलाड़ी गालो ने उन्हें पेरिस के एक होटल की रूम टिकट दी थी. वो वहां गईं तो नेमार नशे में धुत वहां पहुंचे.
महिला ने पुलिस को बताया कि वो एक दूसरे से मिले लेकिन अचानक ही नेमार गुस्से में आकर हिंसा करने लगे और उनकी मर्जी के बिना यौन संबंध बनाए.
दस्तावेजों से पता चलता है कि महिला घटना से डर जाने के कारण पेरिस में शिकायत दर्ज नहीं करा सकी और उन्होंने दो दिन बाद पेरिस छोड़ दिया.
पिता का कहना है कि नेमार महिला की रजामंदी के साथ यौन संबंधों बनाए थे. लेकिन बाद में जब इन दोनों का ब्रेक-अप हुआ था तब महिला के वकील ने नेमार को धमकी देना शुरू कर दिया.
नेमार के पिता ने दावा किया है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं. इंटरव्यू में सांतोस ने कहा, “मेरा पास तस्वीरें और गवाह हैं जिससे साफ हो जाएगा कि नेमार बेगुनाह हैं.” हालांकि इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कोई सबूत सामने नहीं रखा. उन्होंने कहा, “हम न्यायिक प्रक्रिया के तहत अपना प्रतिवाद तैयार कर रहे हैं.”
घटना पेरिस के एक होटल की है. लेकिन पेरिस पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें इस शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ब्राजील के इस स्टार फुटबॉलर की प्रोफेशनल लाइफ बीते कुछ समय से स्थिर नहीं रही है. जानकारी है कि घटना से एक हफ्ते पहले ही नेमार से कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के लिए कप्तानी वापस ले ली गई थी. टूर्नामेंड की कप्तानी अब वरिष्ठ खिलाड़ी दानी अल्वेस करेंगे. खबर है कि ब्राजील फुटबॉल कोच टिटे ने पेरिस सेंट जर्मेन में नेमार के अनुशासनात्मक रवैये के चलते कप्तानी वापस ली है.
कोपा अमेरिका टूर्नामेंट इस महीने के आखिर में ब्राजील में होने जा रहा है.
इस हफ्ते नेमार ने बाएं घुटने में दर्द के चलते ब्राजील में कोपा अमेरीका के तैयारी के लिए हुए दो ट्रेंनिग सेशन नहीं लिए. जबकि शुक्रवार को कंफेडरेशन ने कहा था कि नेमार ने चोट से रिकवरी कर ली है.
वहीं नेमार के फेंस की बात करें तो पिछले समय में नेमार की धुर दक्षिणपंथी नेता और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के समर्थन में आने की वजह से उनके फेंस उनसे काफी नाखुश चल रहे हैं. बोलसोनारो लगातार महिला विरोधी, नस्लवादी और ट्रांसजेंडर के खिलाफ टिप्पणियां करते रहे हैं.
इस बीच ब्राजील मीडिया में खबरें थीं कि नेमार के पिता हाल ही में नेमार की टेक्स समस्याओं पर चर्चा करने के लिए बोलसोनारो और अर्थव्यवस्था मंत्री पाउलो गुएदेश से मिले थे. इन खबरों के बाद नेमार के चाहने वाले उनसे और ज्यादा नाराज दिखे. ऐसे में इन सब के बीच नेमार पर अपनी ही सरजमीन पर होने जा रहे कोपा अमेरिका में बड़ी जीत दर्ज करने का प्रेशर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है.