वित्त राज्य मंत्री से कहा- नोटबंदी की वजह से वाहन क्षेत्र में आई मंदी
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को एक कार्यक्रम में उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब सभागार में उपस्थित एक प्रतिभागी ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि ‘नोटबंदी’ की वजह से वाहन क्षेत्र में मंदी छाई है.
अनुराग ठाकुर वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन एसीएमए के सालाना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने संबोधन के दौरान सवाल करते हुए कहा कि सरकार के उपायों, आरबीआई के हस्तक्षेप और विनिर्माताओं द्वारा दी जा रही छूट के बावजूद आखिर वाहन बिक्री क्यों नहीं बढ़ रही है. इस पर वहां मौजूद एक प्रतिभागी ने तपाक से कहा, यह ‘नोटबंदी का प्रभाव’ है.
जीएस आटो लुधियाना के जसबीर सिंह ने वित्त राज्यमंत्री को बीच में टोकते हुए कहा, ‘‘यह नोटबंदी का देरी से सामने आने वाला प्रभाव है. लोगों के पास पैसा नहीं है.’’ इसलिये मांग नहीं बढ़ रही है.
हालांकि, ठाकुर ने संयम बरतते हुये अपना संबोधन जारी रखा और प्रतिभागी को बार-बार ‘‘धन्यवाद’’ कहा.
संबोधन के बीच टोके जाने के बाद ठाकुर ने शांत रहते हुए कहा, ‘‘अगर यह नोटबंदी का देरी से सामने आया प्रभाव है तो अब देखना है कि यहां से आगे कैसे बढ़ा जाये?’’
उन्होंने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक के हाल के कदम के बाद ब्याज दर में कटौती, कंपनियों द्वारा छूट की पेशकश और केंद्र सरकार की कई पहल के बावजूद आखिर उद्योग पहले की तरह मांग क्यों नहीं देख रहा.’’