पत्रकारों की गिरफ्तारी का मामला: नोएडा के जिलाधिकारी, एसएसपी ने दी सफाई


Uttar Pradesh: Recommendation of responsibility for police officers in case of Mob lining

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबंध में हुई पैनल चर्चा के बाद नेशन लाइव न्यूज चैनल पर कार्रवाई हुई. कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी बी एन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने दस जून को अपनी सफाई दी.

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चैनल के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से किसी तरह के निर्देश नहीं मिले थे. प्रशासन ने यह कार्रवाई चैनल पर हुई पैनल चर्चा का लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव और उसकी गंभीरता के मद्देनजर स्वत: संज्ञान लेकर की है.

जिलाधिकारी ने कहा कि नेशन लाइव न्यूज चैनल ने तथ्यहीन व फर्जी खबर प्रसारित कर सामाजिक ताने-बाने को खराब करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नेशन लाइव चैनल को कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि चैनल ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से खबर प्रसारित कर समाज को बांटने की कोशिश की. इससे विद्रोह होने की पूरी संभावना थी. इसका असर जिले में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में भी पड़ने की संभावना थी.

उन्होंने चैनल पर सीआरपीसी की धारा-144 के तहत कार्रवाई को पूरी तरह तथ्यपरक बताया.

बता दें कि सेक्टर-65 के बी-ब्लॉक से संचालित नेशन लाइव न्यूज चैनल में छह जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबंध में एक विवादास्पद पैनल चर्चा हुई थी.

पुलिस ने चैनल हेड इशिका सिंह और संपादक अनुज शुक्ला को गिरफ्तार कर 9 जून को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.


ताज़ा ख़बरें