आलोक वर्मा ने नौकरी से इस्तीफा दिया


cbi ex director alok verma regions from his service

 

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. वर्मा ने फायर सर्विसेज और होमगार्ड में पदभार ग्रहण करने से मना करते हुए यह फैसला लिया है.

इससे पहले प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक कमिटी ने वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाते हुए उनका तबादला बतौर महानिदेशक फायर सर्विसेज और होमगार्ड में कर दिया था.

इस कमिटी में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एके सीकरी सदस्य के रूप में शामिल थे.

सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद आलोक वर्मा ने दावा किया था कि उनका तबादला झूठे, निराधार और फर्जी आरोपों के आधार पर किया गया है.

उन्होंने कहा, “मैंने एजेंसी की ईमानदारी को बनाए रखने की कोशिश की है. जबकि उसे बर्बाद करने की कोशिश की जा रही थी”

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने भ्रष्टाचार और कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में वर्मा को पद से हटा दिया था.

सीबीआई में विवादों के चलते सरकार ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के आदेश को रद्द करते हुए उन्हें फिर से बहाल कर दिया था.

फिलहाल सीबीआई निदेशक का प्रभार अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव के पास है.


ताज़ा ख़बरें