व्यापम की जांच कर रही सीबीआई अधिकारी पर एफआईआर


cbi raids on various location of sanjay singal company bhushan power and steel limited

 

सीबीआई ने अपने ही एक और अधिकारी पर आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया है.

सीबीआई ने अपने एक और अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इस बार डिप्टी लीगल एडवाइजर बीना रायजदा पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. वह व्यापमं घोटाले की जांच कर रही थीं. रायजदा सीबीआई की एसी-4 यूनिट में डिप्टी लीगल एडवाइजर के पद पर हैं.

बीना रायजदा पर वार्षिक अप्रेजल रिपोर्ट में ब्रांच हेड के फर्जी दस्तखत करने का आरोप लगा है. उनपर आईपीसी की धारा 417, 511, 468, 477 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोप में कहा गया है कि साल 2014 से 2017 के बीच अपने प्रमोशन के लिए रायजादा ने ब्रांच हेड वीके सिंह का फर्जी दस्तखत किया है. सीबीआई के दस्तावेजों के मुताबिक जब यह फर्जीवाड़ा हुआ, तब रायजादा सीबीआई के पटना जोन में तैनात थीं और वीके सिंह पटना ऑफिस में बतौर डीजीपी तैनात थे.

इससे पहले सीबीआई ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत दूसरों पर रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

व्यापमं घोटला मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल से जुड़ा मामला है. 2013 में यह मामला सामने आया था.

आरोप है कि अलग-अलग व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और राज्य की सरकारी नौकरियों में माफिया, अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत से गलत तरीके से भर्ती हुई है.


ताज़ा ख़बरें