दिल्ली मास्टरप्लान में बदलाव कर दी गई बीजेपी मुख्यालय को अतिरिक्त जमीन


center changes delhi master plan to allot 2 more acres to BJP headquarters

 

केंद्र ने ‘दिल्ली मास्टरप्लान-2021’ में बदलाव करते हुए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी मुख्यालय को दो एकड़ से अधिक अतिरिक्त जमीन दे दी है. इससे पहले इस जमीन का इस्तेमाल केवल आवासीय कार्यों के लिए हो सकता था.

द हिंदू की खबर के मुताबिक आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय के पास एक प्लॉट के लैंड-यूज चेंज को लेकर नोटिस जारी किया था. इस पर एक महीने तक कोई आपत्ति नहीं आने के बाद इस बदलाव को लागू कर दिया है. लैंड-यूज में बदलाव के बाद जमीन सार्वजनिक कार्यों की श्रेणी में आ गई.  लैंड यूज चेंज को लेकर मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस के बाद अब इस पर सवाल उठ रहे हैं.

बीजेपी का मौजूदा कार्यालय 6-ए डीडीयू मार्ग पर है. नोटिस के मुताबिक 8,860 मीटर या 2.189 एकड़ की अतिरिक्त जमीन 3-बी डीडीयू मार्ग पर स्थित है. इसका इस्तेमाल पार्टी अपने मुख्यालय को विस्तार देने के लिए कर सकेगी.

केंद्र ने इसके लिए जोनल डेवलपमेंट प्लान ऑफ जोन-डी में बदलाव प्रस्तावित किए और इसके बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 9 मार्च को इस पर आपत्तियां और सुझाव मांगते हुए नोटिस जारी किया.

हालांकि इसके बाद जारी एक अन्य नोटिस में कहा गया है कि केंद्र की ओर से में प्रस्तावित बदलाव के 30 दिनों के भीतर आपत्तियां नहीं मिली हैं. नोटिस में आगे कहा गया है कि ऐसे में केंद्र सरकार ने मामले में सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए जोनल डेवलपमेंट प्लान में बदलाव लागू करने का निर्णय लिया है.

इससे पहले इस जमीन पर स्कूल, सामूहिक आवास परियोजना और सड़क आदि का प्रस्ताव था. डीडीयू मार्ग पर बीजेपी के तीन मंजिला नए कार्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने बीते साल फरवरी में ही किया है. इससे पहले बीजेपी कार्यलाय आशोका रोड स्थित एक बंग्ले में था.


ताज़ा ख़बरें