CJI इतिहास में पहली बार होंगे वेकेशन बेंच का हिस्सा
सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया वेकेशन बेंच में शामिल होंगे. मतदान की गिनती और सरकार बनने के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सीजेआई रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट में मौजूद रहेंगे.
द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक अब तक ऐसा होता आया था कि समर और क्रिसमस वेकेशन बेंच का हिस्सा जूनियर जज होते हैं. कोर्ट के पांच बड़े जज कभी वेकेशन बेंच में शामिल नहीं हुए हैं.
लेकिन इस साल सीजेआई रंजन गोगोई 25 से 30 मई तक वेकेशन बेंच की अध्यक्षता करेंगे. उनके साथ बेंच में जस्टिस एमआर शाह शामिल हैं.
इससे पहले बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने एक सर्कुलर जारी कर ‘सामान्य जनहित’ के मुद्दों के सात मामलों की सूची जारी की. ये ऐसे मुद्दे होते हैं जिनकी सुनवाई वेकेशन बेंच ‘तात्कालिकता’ और ‘महत्ता’ के आधार पर करती है.
खबर के अनुसार, मतदान की गिनती और सरकार बनने के दौरान किसी तरह की परेशानी को इन्हीं ‘सामान्य जनहित’ के मुद्दों के तहत रखा गया है. हालांकि अगर 23 मई को नतीजे स्पष्ट रहे थे तो ऐसी किसी परेशानी की संभावनाएं काफी कम हो जाएंगी.
किसी पार्टी को बहुमत ना मिलने की स्थिति में यदि राष्ट्रपति के फैसले को चुनौती मिलती है तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम होता है.
सीजेआई के करीबी न्यायिक अधिकारियों ने बताया कि अगर चुनाव के बाद सरकार बनने के दौरान किसी तरह के संवेदनशील परिस्थिति सामने आती है तो सीजेआई के पास पांच जजों की संवैधानिक बेंच बनाने का अधिकार है.