हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर प्रतिबंध की सिफारिश


coa head vinod rai recommends ban on hardik pandaya and lokesh rahul for two one day match

 

बीसीसीआई की प्रशासक समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को दो वनडे मैचों से प्रतिबंध की सिफारिश की है. वहीं सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने यह मामला बीसीसीआई की विधि शाखा के पास भेजा है.

इन दोनों खिलाड़ियों पर एक टीवी शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप है.

हार्दिक पंड्या की टिप्पणी की आलोचना होने के बाद सीओए ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

पंड्या ने इसके जवाब में कहा कि वह विनम्रतापूर्वक माफी मांगते हैं. और वह दोबारा इस तरह का व्यवहार नहीं करेंगे.

राय ने कहा, ‘‘मैं हार्दिक के जवाब से इत्तेफाक नहीं रखता. मैंने दोनों खिलाड़ियों के लिए दो मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की है. हालांकि अंतिम फैसला तब लिया जाएगा जब डायना इसकी अनुमति दे देंगी. ’’

राय ने कहा, ‘‘डायना ने इन दोनों के प्रतिबंध पर कानूनी राय मांगी है, इसलिये यह फैसला तभी लिया जाएगा जब वह अपनी अनुमति दे देंगी. जहां तक मेरा संबंध है, इस तरह की टिप्पणियां मूर्खतापूर्ण थीं और अस्वीकार्य हैं.’’

भारत 12 जनवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा.

पता चला है कि इडुल्जी ने बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना, कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी से इस मुद्दे पर राय मांगी है.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध ने इस बारे में दोनों को निलंबित करने की सिफारिश की. उन्होंने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को भी आड़े हाथों में लिया जिन्हें यौन उत्पीड़न आरोपों से मुक्त कर दिया गया. लेकिन जांच समिति ने लैंगिक संवेदनशीलता के बारे में जानने की सलाह दी.

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को उचित जांच होने तक तुरंत निलंबित कर दिया जाना चाहिए. और उन्हें तभी टीम से जुड़ने की अनुमति दी जाए जब वे इस प्रतिबंध खत्म होने के अलावा संवेदनशील भी हो जाए.’’

अनिरूद्ध चौधरी ने यह भी कहा कि यह सब पर लागू होता है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी इसका हिस्सा हो सकता है जैसा कि वकील वीना गौड़ा ने सिफारिश की थी.’’


खेल-कूद