संसदीय रणनीति पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की बैठक


sonia gandhi questions the legitimacy of evms

  फाइल फोटो

संसद के जारी मानसून सत्र में कांग्रेस अपनी संसदीय रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज पार्टी नेताओं की बैठक करने जा रही है. ये बैठक कांग्रेस नेता और संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी, जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी.

इस बैठक के दौरान पार्टी नेता एक साझे एजेंडे को लेकर बातचीत करेंगे, ताकि विपक्ष एकजुट हो सके और सही तालमेल के साथ संसदीय बहस में हिस्सेदारी ले.

हाल में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए थे कि संसद में उनकी पार्टी के मुख्य मुद्दे क्या हो सकते हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा, “सरकार को अध्यादेश की संस्कृति छोड़नी होगी. इसे संसदीय तौर-तरीकों का सम्मान करना चाहिए. और महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद में पेश करने से पहले संसदीय कमिटी में भेजना होगा.”

खबरों के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस संसद में अपने नेता के चुनाव को लेकर भी बातचीत करेगी. हालांकि इसकी घोषणा लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद की जाएगी.

संसद का ये मानसून सत्र कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है. एक ओर जहां इसी सत्र में बजट पेश किया जाना है, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किया जाने हैं.

कांग्रेस इस समय लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. इस नाते उसकी जिम्मेदारी है कि वो अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर चले और जरूरी मुद्दों पर सरकार को घेरे.

हालांकि कांग्रेस नेता विपक्ष के लिए जरूरी सीटों को हासिल करने में नाकाम रही है. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल 52 सीटों से संतोष करना पड़ा है.


Big News