दो साल के सबसे निचले स्तर पर रहेगी कॉर्पोरेट रिवेन्यू वृद्धि दर: CRISIL
क्रेडिट रेटिंग इन्फॉर्मेशन सर्विस ऑफ इंडिया लिमिटेड(सीआरआईएसआईएल) के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कॉरपोरेट रिवेन्यू वृद्धि दर पिछले दो साल के सबसे निचले स्तर पर रहेगी.
सीआरआईएसआईएल के अनुसार कॉरपोरेट रिवेन्यू वृद्धि दर में यह कमी उपभोग और वसूली में आ रही लगातार कमी की वजह से होगी.
एजेंसी ने अपनी तरफ से जारी एक रिसर्च में कहा है कि वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कॉरपोरेट रिवेन्यू वृद्धि दर पांच से छह प्रतिशत रहेगी. यह वृद्धि दर पिछले दो सालों में सबसे कम होगी.
एजेंसी ने आगे कहा है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर और रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की खपत में भारी मंदी की वजह से वृद्धि दर में यह कमी होगी.
एजेंसी ने आगे कहा कि इससे पहले की चारों तिमाहियों की 14 से 15 प्रतिशत की वृद्धि दर के मुकाबले वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही की यह वृद्धि दर काफी कम होगी.
सीआरआईएसआईएल का यह अनुमान उन 295 कंपनियों के विश्लेषण पर आधारित है, जिनकी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इस विश्लेषण में बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, इन्श्योरेंस और ऑयल सेक्टर शामिल नहीं है.