चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मैच की कमाई पुलवामा शहीदों के नाम


CSK to donate proceeds from first IPL home game to Pulwama martyrs' families

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने घोषणा की है कि वो अपने पहले आईपीएल मैच के दौरान हुई आमदनी पुलवामा शहीदों के परिवारों के दान कर देगी. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. ये आईपीएल का 12वां संस्करण है. इसमें पहला मुकाबला पिछली चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला आगामी शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स के निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी पुलवामा शहीदों के परिवारों को दी जाएगी.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शहीदों के परिवारों को चेक प्रदान करेंगे.’ ’

आईपीएल के इस पहले मुकाबले के टिकट बिक्री शुरु होने के कुछ घंटों के भीतर ही बिक चुके हैं.

बीती 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए रांची एकदिवसीय मुकाबले में आर्मी कैप पहन चुकी है. टीम की ओर से कहा गया था कि ऐसा करने की वजह सेना का समर्थन करना था.


खेल-कूद