गैर-हिंदू डिलीवरी बॉय के कारण ऑर्डर रद्द किया, जोमैटो ने जवाब से बटोरी प्रशंसा
खाने की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो एक कस्टमर को दिए अपने अनोखे जवाब के लिए काफी प्रशंसा बटोर रही है. जोमैटो के एक कस्टमर ने कंपनी से खाने की डिलीवरी के लिए हिंदू डिलीवरी बॉय की मांग की, कंपनी ने कस्टमर की मांग ये कहते हुए खारिज कर दी कि खाने का कोई धर्म नहीं होता.
पंडित अमित शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, “अभी जोमैटो पर एक ऑर्डर कैंसिल किया, उन्होंने मेरे खाने के लिए एक गैर-हिंदू राइडर भेजा और कहा कि वे उसको बदल नहीं सकते हैं और कैंसिल करने पर पैसे वापस भी नहीं कर सकते. मैंने कहा कि आप खाना लेने के लिए मुझपर दबाव नहीं बना सकते, मैं रिफंड नहीं चाहता, मैंने बस कैंसिल कर दिया.”
व्यक्ति के इस ट्वीट के बाद जोमौटो की ओर से जवाब देते हुए एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में कहा गया, “खाने का कोई धर्म नहीं होता, ये खुद धर्म है,” जोमैटो की ओर से दिए गए इस जवाब की ऑनलाइन जमकर तारीफ हो रही है.
एक यूजर ने लिखा, “इन धर्मान्ध लोगों के खिलाफ खड़े होने के लिए शुक्रिया जोमैटो.” अन्य यूजर ने लिखा, क्या आप इनके जैसे कस्टमर को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं ताकि इनको इससे सीख मिले.”
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जोमैटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल का भी जवाब आया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “हमें आइडिया ऑफ इंडिया और हमारे उपभोक्ताओं और साथियों की विविधता पर गर्व है. हमें किसी ऐसे बिजनेस को गंवाने का कोई अफसोस नहीं है जो हमारे मूल्यों के बीच आता है.”