दिल्ली चुनाव: एग्जिट पोल्स में AAP सरकार का अनुमान


delhi assembly election aap to form govt according to exit polls

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 11 फरवरी को परिणाम आएंगे. इस बीच विभिन्न एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है. सभी एग्जिट पोल्स का औसत निकालें तो 70 सीटों की विधानसभा में आम आदमी पार्टी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी को 20 के आसपास सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस पार्टी को शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान है.

एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें, बीजेपी को 2 से 11 सीटें और कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है.

विभिन्न एग्जिट पोल्स की अगर बात करें तो एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे में आम आदमी पार्टी को 49 से 63, बीजेपी को 5 से 19 और कांग्रेस को 0 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं रिपब्लिक जन की बात सर्वे में आम आदमी पार्टी को 48 से 61, बीजेपी को 9 से 21 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है.

न्यूज एक्स के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 53 से 57, बीजेपी को 11 से 17 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं टाइम्स नाऊ के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 44, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को शून्य सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.


Big News