मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगी महिलाएं: केजरीवाल


Delhi: only 23 students got loan from govt scheme

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक सुविधाओं के क्षेत्र में महिलाओं को बड़ी राहत दी है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एलान किया कि महिलाएं दिल्ली मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2-3 महीने के अंदर महिलाएं इस योजना का फायदा उठा सकेंगी.

उन्होंने कहा,”इससे महिलाओं की यात्रा पहले से सुरक्षित होगी. बढ़े हुए दाम होने की वजह से सफर नहीं कर पा रही महिलाएं अब सार्वजनिक सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएंगी.” केजरीवाल ने कहा कि सब्सिडी अनिर्वाय नहीं है. “बहुत सी महिलाएं हैं जो टिकट का खर्च उठा सकती हैं. संपन्न महिलाएं टिकट खरीद सकती हैं, वो सब्सिडी ना लें. इससे जरूरमंदों को सब्सिडी का फायदा होगा.”

उन्होंने बताया, “मैंने अधिकारियों से मेट्रो और डीटीसी पर एक हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. हम कोशिश कर रहे हैं कि योजना दो से तीन महीनों में लागू की जाए. हम इस सिलसिले में लोगों के सुझाव भी ले रहे हैं.”

योजना में केंद्र के सहयोग पर उन्होंने कहा,”शुरुआत में हमने केंद्र से कहा था कि टिकट का किराया और ज्यादा ना बढ़ाएं, पर वो माने नहीं. हमने केंद्र के सामने योजना में आधी हिस्सेदारी का प्रस्ताव रखा था लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया. दिल्ली सरकार इस योजना का पूरा खर्च उठाएगी. हमें इसके लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं.”

उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार बिजली बिलों के निर्धारित शुल्क को कम करने के लिए शहर के बिजली नियामक के संपर्क में है.


ताज़ा ख़बरें