अगले साल से दिल्ली सरकार भरेगी सरकारी स्कूलों के छात्रों की परीक्षा फीस


Delhi: only 23 students got loan from govt scheme

  फाइल फोटो

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कहा है कि अगले साल से वो सरकारी स्कूलों के छात्रों की परीक्षा फीस का भुगतान खुद करेगी.

यह घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में की. उक्त कार्यक्रम का आयोजन बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए किया गया था.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘उच्च गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच सभी बच्चों का अधिकार है. सरकार छात्रों की परीक्षा फीस का भुगतान करेगी. जल्द ही सरकार नीट और जेईई के लिए छात्रों के वास्ते कोचिंग की व्यवस्था करेगी.’’

उन्होंने कहा कि 80 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है और परिवार की आय का नियम भी हटा दिया गया है.

सरकार ने छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें करीब 1000 छात्र और उनके परिवार मौजूद थे. इस दौरान छात्रों के शिक्षक और प्रचार्य भी मौजूद रहे.

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों के अच्छे अंक लाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1000 से अधिक छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे स्कूलों का परिणाम 94 फीसदी रहा है, हमने लगातार चौथी बार निजी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है.”

केजरीवाल ने कहा, “मैं और मनीष एक तरह के ही बैकग्राउंड से आए हैं. हम राजनेता नहीं हैं. इस देश में जन्मा हर बच्चा अपनी आर्थिक स्थिति के विपरीत उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा पाए यही हमारा सपना है.”


ताज़ा ख़बरें