दिल्ली: ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने पर कार सवार ने मदरसे के शिक्षक पर किया हमला


delhi madrasa teacher attacked by some people for not saying jai shree ram

  ANI

दिल्ली के रोहिणी इलाके में मदरसे के एक शिक्षक को ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने के लिए हिंसा का सामना करना पड़ा है. पीड़ित मोहम्मद मोमिन का आरोप है कि मदरसे के पास कार सवार कुछ लोगों ने उनपर उस वक्त अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी जब उन्होंने उनका कहा मानने से इनकार कर दिया.

डीसीपी (रोहिणी) एसडी मिश्रा ने कहा, “पीड़ित मोहम्मद मोमिन ने पुलिस को बताया है कि शाम सात बजे जब वो मदरसे के पास घूम रहे थे तब एक संफेद रंग की गाड़ी उनके पास आकर रुकी. जिसके बाद गांड़ी में बैठे लोग उनसे बात करने लगे.”

मोमिन रोहिणी के सेक्टर 20 में एक स्थानीय मदरसे में पढ़ाते हैं.

मोमीन ने पुलिस को बताया,”उन लोगों ने मुझसे गाड़ी पर लगे एक स्टीकर को पढ़ने के लिए कहा, पर मैंने मना किया और मदरसे की ओर बढ़ने लगा, लेकिन इसके बाद अचानक उन्होंने मुझे कार से टक्कर मार दी, जिसके बाद में जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गया.  इस दौरान मुझे चोटें आईं.” मोमिन के मुताबित स्टीकर पर ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ था.

पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 323 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.

शुरुआती जांच के बारे में बाताते हुए डीसीपी ने कहा,”घटना के समय मौजूद एक व्यक्ति से हम ने बात की है. फिलहाल मोमिन के दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है.”


ताज़ा ख़बरें