दिल्ली: आप सरकार की ‘लोन योजना’ से केवल 23 छात्रों को फायदा
आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से जारी आउटकम बजट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में केवल 23 छात्रों ने दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा और कौशल विकास गारंटी योजना के तहत ऋण लिया है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को उम्मीद थी कि योजना के तहत 50 छात्र ऋण प्राप्त करेंगे.
सरकार ने कहा, ‘‘15 करोड़ रुपये का कोष विजया बैंक में सावधि जमा के रूप में जमा किया गया है. छात्रों को ऋण लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि उन्हें इसे चुकाना पड़ता है. ऐसी अन्य योजनाएं हैं जहां छात्रों को वित्तीय सहायता दी जा रही है और वे इसका चयन कर रहे हैं.’’
उच्च शिक्षा और कौशल विकास गारंटी योजना दिल्ली से 10 वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने वाले उन छात्रों के लिए है जो दिल्ली में डिप्लोमा या डिग्री स्तर के पाठ्यक्रम या कौशल विकास पाठ्यक्रम करने की इच्छा रखते हैं.