डीएचएफएल शेयर में 30 फीसदी की गिरावट


dhfls stock rolled 30 percent

 

दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) का शेयर करीब 30 प्रतिशत लुढ़क गया है. 31 मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही में 2,224 करोड़ रुपये के नुकसान की खबर के बाद कंपनी का शेयर धाराशायी हुआ है.

डीएचएफएल का शेयर बीएसई 29.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.50 रुपये पर आ गया. कारोबार के दौरान यह एक समय 31.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ निचले स्तर पर 46.70 रुपये तक पहुंच गया था जो इसका 52 सप्ताह का निम्नतम स्तर है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 29.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.10 रुपये पर बंद हुआ.

कंपनी का बाजार पूंजीकरण बीएसई में 625.96 करोड़ रुपये घटकर 1,522.04 करोड़ रुपये पर आ गया है.

डीएचएफएल को 2018-19 की चौथी तिमाही में 2,224 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 134.35 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

कंपनी ने 14 जुलाई को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था, ‘‘सितंबर 2018 के बाद कर्ज वितरण और वृद्धि में नरमी के कारण कंपनी के वित्तीय परिणाम पर असर पड़ा है.’’


Big News