धोनी हुए दस हजारी क्लब में शामिल


 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है. ऐसा करने वाले वे भारत के पांचवे और दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही धोनी दुनिया के दूसरे ऐसे विकेटकीपर भी बने गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाए हैं.

इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम दर्ज था. जब कुमार संगकारा 2015 में रिटायर हुए तब तक वे 13,341 रनों का अम्बार एक विकेटकीपर के तौर पर लगा चुके थे. इससे पहले धोने ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के 9410 के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था.

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए पहले वनडे में धोनी ने 51 रन की पारी खेल कर यह मुकाम हासिल किया. धोनी ने यह उपलब्धि अपने 333वें वनडे में हासिल की.

वह दुनिया के 13वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में इस मुकाम को हासिल किया है. विराट कोहली (205 पारियों में), सचिन तेंदुलकर (259 पारियों में), सौरव गांगुली (263 पारियों में), रिकी पॉन्टिंग (266 पारियों में), जैक कालिस (272 पारियों में), ब्रायन लारा (278 पारियों में), महेंद्र सिंह धौनी ने (281 पारियों में), राहुल द्रविड़ (287 पारियों में) इस मकाम को छुआ. वहीं, तिलकरत्ने दिलशान (293 पारियों में), कुमार संगकारा (296 पारियों में), इज़माम-उल-हक (299 पारियों में), सनथ जयसूर्या (328 पारियों में) में इस मकाम को हासिल किया.

इससे पहले धोनी पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने जिन्होंने विकेट के पीछे रहते हुए 300 से ज्यादा शिकार किए.


खेल-कूद