BCCI के खर्च पर विश्व कप देखेंगे विनोद राय, डायना को एतराज


Edulji has accused Khanna of breaching the protocol

  Twitter

अभी कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने  विश्व कप के मद्देनजर अपने इंग्लैंड दौरे को मंजूरी दी थी. लेकिन इस फैसले पर प्रशासकों की समिति की एक सदस्य डायना इडुल्जी ने नैतिक आधार पर आपत्ति जताई है.

डायना इडुल्जी ने कहा कि,”मुझे सीओए के बाकी दो सदस्यों विनोद राय और रवि थोडगे  के बारे में नहीं पता कि वह विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाएंगे या नहीं, लेकिन मैं बीसीसीआई के खर्चे पर विश्व कप के लिए इंग्लैंड नहीं जाउंगी.

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन है कि मैं नहीं जा रही हूं.  जिस बैठक में यात्रा की योजना तय की गई थी, उसमें मैंने साफ किया था कि मुझे इंग्लैंड जाने वाली इस यात्रा में कोई दिलचस्पी नहीं है.”

इससे पहले डायना इडुल्जी ने बीसीसीआई की फाइनेंस टीम के पिकनिक के लिए गोवा जाने के प्रस्ताव को भी खारिज कर चुकी हैं. इसकी लागत 25 लाख के करीब थी.

इडुल्जी ने स्वीकार किया कि सीओए की इंग्लैंड यात्रा को लेकर उनकी आपत्तियां का आधार सुप्रीम कोर्ट का वह आदेश है जिसमें उसने सीओए को क्रिकेट के प्रशासन से जुड़े कामकाजों और न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की सिफारिशों तक सीमित रहने को कहा था.

उन्होंने जोड़ा, “इंग्लैंड में 2017 में महिला टीम के विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने पर मुझे फाइनल में जाने का मौका दिया गया, लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे लगा कि यह सही नहीं है. अब मैं  इंग्लैंड जाने के बारे में  कैसे सोच सकती हूं. मेरा विचार एकदम स्पष्ट है. मैं बीसीसीआई की लागत पर इंग्लैंड नहीं जा रही हूं.

इससे पहले सीओए ने बीसीसीआई के कुछ सदस्यों को विदेश में जाकर क्रिकेट मैच देखने की अनुमति नहीं दी थी. सीओए ने बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को भी निधास ट्रॉफी का  फाइनल श्रीलंका जाकर देखने की अनुमति नहीं दी थी.


खेल-कूद