फ्रेंच ओपन: जोकोविच आसानी से अंतिम 16 में, ओसाका हुईं बाहर


djkovic qualifies for next round osaka lost

 

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार 10वीं और कुल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश किया, जबकि महिलाओं की शीर्ष वरीय नाओमी ओसाका उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

शीर्ष वरीय और 2016 के चैम्पियन जोकोविच ने इस तरह दूसरी बार सभी चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

पंद्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने इटली के सालवाटोर कारूसो (विश्व रैंकिंग 147) को आसानी से 6-3, 6-3 और 6-2 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई, इस दौरान उन्होंने आठ एस लगाए और 25 विनर्स जमाए. उनका सामना जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रफ और क्रोएशिया के 13वें वरीय बोर्ना कोरिच के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

वहीं मौजूदा यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन ओसाका को चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा (जो विश्व की युगल रैंकिंग की शीर्ष खिलाड़ी हैं) से तीसरे दौर में 4-6 और 2-6 से पराजय का मुंह देखना पड़ा. इस तरह उनकी लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम को जीतने की उम्मीद भी टूट गई.

पहले दो मैचों में जापान की ओसाका ने अन्ना कैरोलिना श्मिदलोवा और विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया था, उन्होंने आज 38 सहज गलतियां कीं.

एलेक्सजैंडर ज्वेरेव और साल के शुरू में रोजर फेडरर को हराकर उलटफेर कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले स्टेफानोस सिटसिपास ने भी अंतिम 16 में अपना स्थान पक्का किया.

जर्मनी के पांचवें वरीय ज्वेरेव को चौथे दौर में पहुंचने के लिये पांच सेट खेलने पड़े. उन्होंने पहले दौर में भी पांच सेट का मैच खेला था. इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-4, 6-2, 4-6, 1-6 और 6-2 से शिकस्त दी. ज्वेरेव का ग्रैंडस्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल पेरिस में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने का था.

अब ज्वेरेव का सामना इटली के फैबियो फोगनिनी से होगा, जिन्होंने चार सेट में स्पेन के 18वें वरीय रोबर्टो बतिस्ता एगुट को 7-6, 6-4, 4-6 और 6-1 से हराकर बाहर कर दिया.


खेल-कूद