ऑस्ट्रेलियाई ओपन: जोकोविच ने सातवीं बार खिताब अपने नाम किया
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने स्पेन के रफेल नडाल को हरा दिया है.
नडाल को फाइनल में हराने के साथ ही जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब सातवीं बार अपने नाम किया है. उन्होंने इस जीत के साथ रोजर फेडरर और रॉय इमर्सन के छह बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
जोकोविच ने फाइनल में नडाल को सीधे सेटों में 6-3,6-2 और 6-3 से हराया. जोकोविच ने नाडाल को दूसरी बार फाइनल में हराया है. इससे पहले 2012 में उन्होंने फाइनल में नाडाल को हराया था.
उस वक्त खिताबी मुकाबला पांच घंटे 35 मिनट तक चला था लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला और जोकोविच ने दो घंटे चार मिनट में नडाल को मात दे दी.
यह जोकोविच के करियर का 15वां ग्रैंड स्लैम है. जोकोविच अब ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में पीट सैम्प्रास (14) से आगे और रोजर फेडरर (20) और नडाल (17) से पीछे तीसरे स्थान पर है. जोकोविच अभी विश्व नंबर एक खिलाड़ी हैं.