चुनाव आयोग ने दी आदित्यनाथ को सावधान रहने की हिदायत


Uttar Pradesh: Recommendation of responsibility for police officers in case of Mob lining

 

भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ बताने वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को भविष्य में सावधान रहने की हिदायत दी है. चुनाव आयोग की यह हिदायत तब सामने आई है जब योगी आदित्यनाथ ने अपने इस बयान को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से भेजे गए कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा था.

चुनाव आयोग का पोल पैनल उनके इस बयान से संतुष्ट नहीं हुआ. एक अधिकारी ने कहा, “योगी आदित्यनाथ को भविष्य में सावधान रहने की हिदायत दी गई है.”

पिछले रविवार को योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार वीके सिंह के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. वहां उन्होंने कहा, “कांग्रेस आतंकियों को बिरयानी खिलाती है तो मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोला और गोली खिलाती है.”

योगी आदित्यनाथ के इस बयान की विपक्षी नेताओं ने कड़ी निंदा की थी. वहीं बीबीसी को दिए गए एक खास इंटरव्यू में वीके सिंह ने कहा था कि अगर कोई भारतीय सेना को मोदी जी की सेना बताता है तो वह ना केवल गलत है, बल्कि देशद्रोही भी है.


ताज़ा ख़बरें