पूर्व मंत्री एमके अलागिरी के बेटे की 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त


ed seized assets of alagiris son worth rs 40 crore

 

धन शोधन कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने द्रमुक से निष्कासित नेता एम के अलागिरी के बेटे से जुड़ी 40 करोड़ रुपये की 25 चल और अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली है. प्रवर्तन निदेशालय ने एक आधिकारिक बयान में यह बताया है.

बयान के मुताबिक ईडी ने अवैध ग्रेनाइट खनन मामले में धनशोधन रोकथाम कानून, 2002 (पीएमएलए) के तहत कुल 40.34 करोड़ रुपये की मदुरै, चेन्नई में जमीन, इमारतों के अलावा ओलंपस ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड की फिक्सड डिपॉजिट अस्थायी रूप से जब्त की है.

केंद्रीय वित्‍त जांच एजेंसी ने यह कदम मदुरै में ओलंपस ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके प्रमोटरों के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की एफआईआर और उसके बाद दाखिल चार्जशीट के बाद उठाया है.

ईडी के मुताबिक, कंपनी के शेयरधारक एस नागराजन और अलागिरी दयानिधि ने अन्य आरोपियों के साथ आपराधिक साजिश की और टीएएमआईएन लीज भूमि में अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त थे. जिससे सरकार को बड़ा नुकसान हुआ और उन्हें फायदा हुआ.

ईडी ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इसके प्रवर्तकों, निदेशकों और अन्य के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र पर ओलंपस ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड, मदुरै के खिलाफ पीएमएलए के तहत अपराध का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

आरोपपत्र में कंपनी और अन्य आरोपियों द्वारा अवैध ग्रेनाइट खनन करने के लिए भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध सहित अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है.


ताज़ा ख़बरें