आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी ने पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया


ED team reaches Tihar to interrogate Chidambaram in INX Media case

 

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों का एक दल तिहाड़ जेल पहुंचा. एक अधिकारी ने बताया कि मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने 15 अक्टूबर को ईडी को मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ करने की अनुमति देने के बाद ईडी की जांच टीम तिहाड़ जेल पहुंची.

ईडी ने दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद पी चिदंबरम की गिरफ्तारी हुई है.

अदालत ने ईडी को आवश्यकता पड़ने पर चिदंबरम को गिरफ्तार करने की अनुमति भी दे दी है.

चिदंबरम की पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल परिसर पहुंचते देखे गए.

कांग्रेस नेता करीब 55 दिन सीबीआई और न्यायिक हिरासत में बिता चुके हैं. 21 अगस्त को उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

चिदंबरम 2004 से 2014 तक यूपीए के शासनकाल में केंद्रीय वित्त और गृह मंत्री थे.

वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी.

इसके बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2017 में इस संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया था.


Big News