पश्चिम बंगाल में हिंसा, आगजनी के साथ खत्म हुआ चुनाव


Elections ended with violence in West Bengal

 

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल की कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. मथुरापुर लोकसभा सीट के रायदिघी में क्रूड बम फेंका गया. कुछ जगहों पर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद वोटिंग बाधित होने की खबर है. कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम खराबी की वजह से देर से वोटिंग शुरू हो पाई.

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक दक्षिणी और उत्तरी कोलकाता के कई हिस्सों में हिंसा हुई है. उत्तरी कोलकाता से बीजेपी उम्मीदवार ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पोलिंग एजेंट को धमकाने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता अनुपम हाजरा ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर नकाबपोश लोगों के द्वारा फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, “जाधवपुर की पोलिंग बूथ संख्या 150 और 137 पर तृणमूल कांग्रेस के महिला कार्यकर्ताओं ने मुंह ढंक कर फर्जी वोटिंग की है. उनकी पहचान नहीं हो पाई है. जब हमने इसपर आपत्ति दर्ज की तो उन्होंने पोलिंग बूथ पर हंगामा शुरू कर दिया.”

उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और उनकी गाड़ी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हमने अपने तीन बूथ एजेंट को बचाया है, लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करना चाहते हैं लेकिन वे(तृणमूल कांग्रेस) वोट करने नहीं दे रहे हैं.

इससे एक दिन पहले, बसीरहाट में 100 के करीब मतदाताओं ने वोट देने से रोकने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

बसीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार सयातन बसु ने कहा कि 100 लोगों को वोट करने से रोका गया जिन्हें हमने वोटिंग दिलवाने ले गए.

18 मई की रात को पश्चिम बंगाल के राजरहाट में बीजेपी ऑफिस में आगजनी की खबर है, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.

पश्चिम बंगाल की उत्तरी कोलकाता,  दक्षिण कोलकाता, दमदम, बरसात, बसीरहाट, डायमंड हार्बर नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. सातवें चरण में 111 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

चुनाव आयोग ने केन्द्रीय सुरक्षा बल की 710 कंपनियों की तैनाती की है. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.


Big News