भारत और इंग्लैंड विश्व कप के प्रबल दावेदार: रिकी पोंटिंग


England and India are world cup strong contenders: Ricky Ponting

  Twitter

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि मौजूदा फार्म को देखते हुए भारत और इंग्लैंड आगामी एकदिवसीय विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार होंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास भी खिताब के बचाव करने का पूरा मौका होगा.

पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट डाट कॉम डाट एयू से कहा कि निलंबित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी के बाद 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया खिताब बरकरार रख सकता है.

पोंटिंग से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया विश्व कप जीत सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘ बिलकुल जीत सकता है. मौजूदा फार्म को देखे तो भारत और इंग्लैंड अभी सबसे मजबूत टीमें है, लेकिन आप हमारी टीम में वार्नर और स्मिथ को जोड़ लेंगे तो हमारी टीम भी दूसरी टीमों की तरह मजबूत नजर आएगी.’’

विश्व कप खिताब को तीन बार जीतने वाले 44 साल के इस दिग्गज ने कहा, ‘‘ मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कहा रहा हूं कि मैं इस टीम का कोच हूं. इंग्लैंड की परिस्थितियां हमारे खिलाड़ियों के अनुकूल होगी. मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदार होगा.”

ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 26 एकदिवसीय मुकाबले में से सिर्फ चार मैचों को जीतने में सफल रही है. टीम के नए सहायक कोच बने पोंटिंग को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.


खेल-कूद