एशेज से पहले आयरलैंड के खिलाफ खुद को परखेगा इंग्लैंड


England will test themselves against Ireland before Ashes

  Twitter

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाना वाला एकमात्र टेस्ट मैच 24 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के साथ एक अगस्त से शुरू होने वाली एशेज से पहले इंग्लैंड की टीम के पास अपनी ताकत को आजमाने का एक अच्छा मौका होगा.

इंग्लैंड की टीम में इस बार सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. रॉय ने हाल ही में संपन्‍न हुए विश्‍व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन किया और 443 रन बनाए थे.

रॉय के पास एक अगस्त से शुरू होने वाली एशेज से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का शानदार मौका है.

इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स और बटलर टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है.

दूसरी ओर आयरलैंड की टीम की कप्तानी विलियम पोरटर्फिल्ड संभालेंगे आयरलैंड के पास इंग्लैंड के साथ एकमात्र टेस्ट मैच में खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है.


खेल-कूद