1,100 करोड़ रुपये के जेएंडके बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में एफआईआर


FIR in 1,100-crore J&K bank loan fraud case

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 1,100 करोड़ रुपये के जम्मू-कश्मीर बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. 19 अक्टूबर को अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

1,100 करोड़ रुपये बैंक की ओर से राइस एक्सपोर्ट्स इंडिया (आरईआई) एग्रो लिमिटेड को दी गई थी.

एसीबी के एक प्रवक्ता ने जम्मू में एक बयान में कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद, विभिन्न टीमों ने बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुश्ताक अहमद शेख समेत 12 से अधिक आरोपी बैंक अधिकारियों के कश्मीर, जम्मू और दिल्ली स्थित घरों पर छापेमारी की. इनमें कश्मीर में नौ, जम्मू में चार और दिल्ली में तीन ठिकाने शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि आरईआई एग्रो के अध्यक्ष संजय झुनझुनवाला और उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप झुनझुनवाला के दिल्ली स्थित घरों में भी छापेमारी की गई.

प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तीन टीमें राष्ट्रीय राजधानी में छापेमारी कर रही हैं.


ताज़ा ख़बरें