झारखंड मॉब लिंचिंग मामला: पांच लोग गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी बर्खास्त


tabrez killing police drop murder charge

 

एक मोटरसाइकिल चुराने के संदेह पर पिछले सप्ताह कथित तौर पर कई घंटों तक बुरी तरह पिटाई के शिकार हुए एक व्यक्ति ने चार दिन बाद दम तोड़ दिया है. इस पूरे मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार और दो पुलिस वालों को बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

इस घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें पीड़ित को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए विवश किया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि तबरेज अंसारी की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है जिसने 22 जून को जमशेदपुर में टाटा मेन अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

पुलिस ने कहा कि हाल ही में निकाह करने वाले अंसारी की एक खंभे से बांधकर 18 जून को रात भर लाठियों से पिटाई की गई. इसके तीन दिन बाद उसने 21 जून को बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उसे सरायकेला सदर (जिला) अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि अगले दिन उसे जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया, ‘‘हमने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है और पहले ही रविवार रात में इलाके में छापेमारी की है.’’

इस घटना के एक वीडियो में भीड़ द्वारा अंसारी पर जबरन धार्मिक नारे लगवाने के लिये दबाव डाला जा रहा है. इस बारे में पूछे जाने पर कार्तिक एस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ ‘‘सांप्रदायिक भावनाएं’’ भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

एसपी ने कहा, ‘‘पापु मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.’’

उन्होंने बताया कि घटना के विस्तृत ब्यौरे का खुलासा संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया जाएगा.

यह घटना 18 जून को उस समय हुई जब तबरेज अंसारी अपने दो दोस्तों के साथ जमशेदपुर से पूर्वी सिंहभूमि जिला लौट रहा था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और सरायकेला खरसावां जिले के धतकिडिह गांव में उस पर एक मोटरसाइकिल चुराने का आरोप लगाया.

उन्होंने बताया कि अंसारी के दोस्त बच निकलने में सफल रहे लेकिन उसे एक खंभे से बांध दिया गया और रात भर लाठियों से उसकी पिटाई होती रही.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंसारी की पत्नी ने एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने कई लोगों के नाम लिए हैं.ौ


Big News