उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उनकी मौत हुई है.
रोहित शेखर ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद साबित किया था कि वह एनडी तिवारी के बेटे हैं.
मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. रोहित शेखर दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में रहते थे.
कई साल तक इनकार करने के बाद एनडी तिवारी ने साल 2014 में स्वीकार किया था कि 35 साल के रोहित शेखर उनके ही बेटे हैं. साल 2007 में रोहित शेखर ने दिल्ली हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनडी तिवारी ने 29 मई 2013 को रक्त का नमूना दिया था.
डीएनए की जांच में यह साबित हुआ था कि रोहित शेखर एनडी तिवारी के बेटे हैं.