हवाई फायरिंग में घायल महिला की मौत, पूर्व जेडीयू विधायक गिरफ्तार
ANI
दिल्ली में वसंतकुंज के एक फार्म हाउस में 31 दिसंबर को हवाई फायरिंग में घायल हुई महिला की मौत हो गई है. वह फार्महाउस जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक राजू सिंह का है जिन पर नए साल के कार्यक्रम के दौरान हवाई फायरिंग करने का आरोप है.
घायल महिला अर्चना गुप्ता का इलाज एम्स में चल रहा था, जहां उन्होंने गुरूवार सुबह दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी राजू सिंह और उसके ड्राइवर हरि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
विशेष पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था (दक्षिण) आर पी उपाध्याय ने कहा कि राजू की कार से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं. घटना के बाद राजू इसी कार से फरार हुआ था. उन्होंने कहा, “हमने घटना के सिलसिले में राजू सिंह और हरि सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्हें आज ही दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने राजू को सात दिन के लिए हिरासत में देने की मांग की है’’.
दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से हिरासत में लिया गया था. अर्चना गुप्ता के पति की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि वो नववर्ष के मौके पर अपने दोस्तों के साथ वसंत कुंज में एक फार्म हाउस में मौजूद थे. इस दौरान आधी रात को राजू सिंह ने दो-तीन हवाई फायर किए. महिला के पति ने शिकायत में कहा कि तत्काल उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी गिर गईं और उनके शरीर से खून बहने लगा.
पुलिस ने कहा कि राजू सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं.