गर्मी की वजह से चार ट्रेन यात्रियों की मौत, एक भर्ती
केरल एक्सप्रेस में भीषण गर्मी की चपेट में आकर चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति को गंभीर परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक केरल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने तकलीफ की शिकायत की थी. ट्रेन के झांसी पहुंचते-पहुंचते चार यात्रियों की मौत हो गई.
मरनेवलों में बुनदुर पालानिसामे(80), बाल कृष्ण रामास्वामी(69), चिन्नारे(71), दिवा नाई(71) शामिल हैं.
मृतकों के शव को झांसी रेलवे स्टेशन पर उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सभी यात्री एस 9 और एस 9 में आगरा से कोयंबटूर के लिए यात्रा कर रहे थे.
डिविजनल रेलवे मैनेजर नीजर अम्बिष्ट ने कहा कि मृतकों के शरीर को पोस्टमार्टम के बाद कोयंबटूर भेज दिया जाएगा.
मृतक 68 लोगों के एक समूह के हिस्सा थे. वह वाराणसी और आगरा की यात्रा पूरी कर वापस लौट रहे थे. एक सहयात्रियों ने कहा कि आगरा से आगे बढ़ने के बाद ही गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई और कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जबतक हम कुछ कर पाते चार लोगों की मौत हो चुकी थी.