4.5 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर चिंताजनक: मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की जीडीपी की 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर को नाकाफी और चिंताजनक बताया है.
उन्होंने कहा, ”हमारे देश की वृद्धि दर की आकांक्षा 8-9 प्रतिशत है. जीडीपी वृद्धि दर पहली तिमाही में 5 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 4.5 प्रतिशत चिंताजनक है. केवल आर्थिक नीतियों में बदलाव से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद नहीं मिलेगी.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समाज में ‘गहराती आशंकाओं’ को दूर करने और देश को फिर से एक सौहार्दपूर्ण तथा आपसी भरोसे वाला समाज बनाने का आग्रह किया जिससे अर्थव्यवस्था को तेज करने में मदद मिल सके.
उन्होंने कहा, ‘हमें 8 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिए अपने समाज के मौजूदा भय के माहौल को बदलकर भरोसे वाला बनाने की जरूरत है. अर्थव्यवस्था की स्थिति समाज की स्थिति को प्रतिबिंबित करता है…’
समृद्ध भारत के तत्वाधान में अर्थव्यवस्था को लेकर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि आपसी विश्वास हमारे सामाजिक लेनदेन का आधार है और इससे आर्थिक वृद्धि को मदद मिलती है. लेकिन अब हमारे समाज में विश्वास, आत्मविश्वास का ताना-बाना टूट गया है.
वीडियो यहां देखें- 4.5 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर चिंताजनक: मनमोहन सिंह