ग्लोबल टी20: बकाया वेतन के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुआ मैच
Twitter
कनाडा में चल रही ग्लोबल टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल और मॉन्ट्रियल टाइगर्स टीमों के विरोध के कारण दूसरे दौर का मैच लगभग दो घंटे की देरी से शुरू हुआ.
खबरों की मानें तो टोरंटो नेशनल के कप्तान युवराज सिंह और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के कप्तान जॉर्ज बेली ने मैच से पहले बकाया वेतन के कारण ब्रैमटन में टीम होटल से सीएए सेंटर के लिए निर्धारित समय पर बस लेने से इनकार कर दिया था.
प्रयोजकों की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि ,”टोरंटो नेशनल और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच छह जुलाई को हुए मैच खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच प्रतियात्मक मुद्दे के कारण देरी से शुरू हुआ.”
युवराज को अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने के लिए नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने का मौका चाहिए था, लेकिन अपने बकाया वेतन के कारण वह इसके लिए अपना बलिदान देने के लिए भी तैयार थे.
ग्लोबल टी-20 का कनाडा प्रबंधन उतरी अमेरिका में खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है.
ग्लोबल टी-20 की ओर से कहा गया कि “हम ईमानदारी से सभी स्टेकहोल्डर, खिलाड़ियों के निरंतर सहयोग और हम में विश्वास के लिए सभी स्टाफ का धन्यवाद देते हैं. हमें दुख है कि हमे प्रायोजकों, प्रसारकों और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए असुविधा का खेद हैं.”
ग्लोबल टी-20 कनाडा की ओर से अपने ट्विटर हैंडल पर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर जानकारी दी गई कि टोरंटो नेशनल और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच मैच तकनीकी कारणों की वजह से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
विरोध केवल इन दोनों टीमों तक ही सीमित नहीं रहा. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य टीमों ने टीम और लीग मालिकों बॉम्बे स्पोर्ट्स लिमिटेड से कहा है कि अगर उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है तो वे आठ जुलाई से शुरू होने वाले प्लेऑफ चरण के लिए मैदान में जाने से इंकार कर देंगे.