नीदरलैंड में गोलीबारी, तीन की मौत
नीदरलैंड के उत्रेक्थ शहर में एक बंदूकधारी की अंधाधुंध गोलीबारी की वजह से तीन की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी शहर के मेयर ने दी.
खबरों के मुताबिक 18 मार्च को बंदूकधारी व्यक्ति ने एक ट्राम में अंधाधुंध गोली बरसाना शुरू कर दिया.
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने कहा, “उत्रेक्थ गोलीबारी मामले की जांच संभावित आतंकवादी हमले के तौर पर की जाएगी. नीदरलैंड असहिष्णुता के सामने कभी घुटने नहीं टेकेगा.”
उत्रेक्थ पुलिस के ट्विटर अकाउंट में कहा गया है, “गोलीबारी की घटना उत्रेक्थ के 24 ओक्टोबरप्लीन में हुई. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. आसपास के इलाकों को घेर लिया गया है. और हम मामले की जांच कर रहे हैं.”
इसमें आगे कहा गया है, “गोलीबारी की यह घटना एक ट्राम में हुई. मदद के लिए कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.”
हालांकि अभी ये बात साफ नहीं हुई है कि शूटर ट्राम में सवार था या बाहर से आया था.
समाचार एजेंसी एएनपी ने ट्राम का संचालन करने वाली क्यूबज का हवाला देते हुए कहा कि इलाके में ट्राम सेवा को रोक दिया गया है.
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कुछ दिन पहले ही सबसे शांत कहे जाने वाले न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों पर हमला हुआ. इस हमले में 50 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.