अमेरिका में मंदिर के पास हिंदू पुजारी पर हमला


hindu priest attacked near new york temple days after trump s go back tweet

  PIX11

न्यूयॉर्क के फ्लोरल पार्क में एक मंदिर के पास एक हिंदू पुजारी पर किसी व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया. वह धार्मिक पोशाक में थे जब उनपर हमला हुआ. पुजारी स्वामी हरीश चंद्र पुरी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है.

पीआईएक्स 11 समाचार चैनल ने पीड़ित स्वामी हरीश चंद्र पुरी के हवाले से कहा है कि 18 जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे वह अपनी धार्मिक पोशाक में शिव शक्ति पीठ के पास से गुजर रहे थे, जब पीछे से एक व्यक्ति ने उनपर हमला कर दिया.

पुरी ने कहा कि उन्हें इतनी बुरी तरह से मारा गया कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. पुजारी के पूरे शरीर पर खरोंच के निशान थे.

पुलिस ने मामले में 52 वर्षीय सर्गियो गुएविया को गिरफ्तार कर लिया है. उसपर हमले, उत्पीड़न और अवैध तरीके से हथियार रखने का आरोप है.

पुलिस इस मामले की घृणा अपराध के दृष्टिकोण से भी जांच-पड़ताल कर रही है.

रोजाना मंदिर जाने वाले कुछ व्यक्तियों ने बताया कि पुजारी को टारगेट करके उनपर हमला किया गया है. लोगों का कहना कि हमले के समय हमलावर यह कहकर चिल्ला रहा था कि यह मेरा इलाका है.

यह घटना उस समय हुई है जब ट्रंप लगातार अमेरिका की चार अल्पसंख्यक महिला सांसदों पर हमला बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोनल्ड ट्रंप ने फिर बोला अल्पसंख्यक महिला सांसदों पर हमला, कहा- अमेरिका से माफी मांगें


ताज़ा ख़बरें