हांगकांग: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके


hong kong potesters threw petrol bombs

 

हांगकांग में हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रतिबंध के बावजूद प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल बम फेंके. पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े, प्रदर्नशकारियों ने खुद को छातों के पीछे छिपा लिया.

पुलिस ने नीले रंग के पानी का भी प्रयोग किया, ताकि बाद में प्रदर्शनकारियों को पहचाना जा सके.

इससे पहले तीन महीने से जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच पिछले सप्ताहांत सबसे अधिक हिंसक झड़पें हुई थीं. इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा कारणों से प्रदर्शनों पर रोक लगाते हुए लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

पुलिस ने चीन सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले विभाग- संपर्क कार्यालय के आसपास नए सिरे से घेरेबंदी की है. संभावित झड़पों की आशंका के मद्देनजर पानी की बौछार करने वाले वाहन तैनात किए गए हैं.

चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग काले रंग की टी शर्ट पहनकर दोपहर में कई सड़कों से मार्च करते हुए सिटी सेंटर के खेल मैदान में एकत्र हुए और विरोध दर्ज कराया.


ताज़ा ख़बरें