हाउडी मोदी: अमेरिकी सीनेटर ने गांधी और नेहरू के विचारों को भारत की नींव बताया
Twitter
ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से एक अमेरिकी सीनेटर ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के विजन और उनके मशहूर भाषण ‘ए ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण का जिक्र किया.
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के नेता स्टेनी होयर ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी और नेहरू को उद्धृत किया.
होयर ने कहा, “अमेरिका की तरह भारत को भी महात्मा गांधी की शिक्षाओं और नेहरू के विजन पर गर्व है. इन दोनों ने भारत के एक धर्मनिरपेक्ष और बहुलतावादी लोकतंत्र के तौर पर विकसित होने की आधारशिला रखी.”
अमेरिकी नेता ने कहा कि नेहरू ने भारत की आजादी के अपने मध्यरात्रि के भाषण में गांधी की महत्वाकांक्षा ‘हर आंख से हर आंसू पोंछने’ की बात कही थी और कहा था कि जब तक आंसू और दुख हैं तब तक हमारा काम पूरा नहीं होगा.
मोदी, जिनकी आदत अपनी सरकार की सभी विफलताओं की जिम्मेदारी नेहरू पर थोपने की है, वे अमेरिकी सीनेटर के इस वक्तव्य को भावशून्य होकर सुन रहे थे.
इससे कुछ घंटे पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में एक रैली में कहा था कि अगर कश्मीर का मसला नेहरू के हाथ में नहीं होता तो आज पीओके पर पाकिस्तान का कब्जा नहीं होता.
होयर ने याद किया कि गांधी के अनुसार लोकतंत्र कुछ ऐसा है जो कमजोर और सबल दोनों को समान मौका देता है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने लोकतंत्र को किसी के लिए भी दुर्भावना ना रखने और सभी के लिए प्रेम का भाव रखने के तौर पर परिभाषित किया है.