आईसीसी अवार्ड्स : विराट कोहली का दबदबा
आईसीसी ने साल 2018 की अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट टीम घोषित कर दी. भारत के लिए ये बेहद अच्छी खबर है कि इन दोनों टीमों का कप्तान विराट कोहली को घोषित किया गया है. इसके अलावा उन्होंने सर गारफिल्ड सोबर्स क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर अवार्ड, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर अवार्ड और वनडे क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. कोहली ये तीनों अवार्ड अपने नाम करने वाले विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
यह अवार्ड एक वर्ष में खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है और आईसीसी की इस टीम का चुनाव कुछ पूर्वखिलाड़ियों क्रिकेट जानकारों द्वारा किया जाता है.
आईसीसी ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का कप्तान विराट कोहली को नियुक्त किया है. विराट कोहली ने 2018 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 13 टेस्ट में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए हैं. गेंदबाजों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पन्त को टेस्ट टीम में जगह दी गई है. उन्हें आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर का अवार्ड मिला है. हाल में अपने अच्छे प्रदर्शन से चर्चा में आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मुहम्मद अब्बास को भी टेस्ट टीम में हैं. आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
टीम इंडिया के कप्तान कोहली को आईसीसी की वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है. कोहली साल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं.
आईसीसी की वनडे टीम में भारत के रोहित शर्मा और इंग्लैंड के जोनी बैरिस्टो को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है. रोहित साल 2018 में वनडे में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर और बैरिस्टो तीसरे स्थान पर रहे हैं. अगर मध्यक्रम के बात करें तो टीम में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के स्टार रॉस टेलर के साथ-साथ जोस बटलर और बेन स्टोक्स भी शामिल है. बटलर को वनडे का विकेट कीपर भी बनाया गया है.
गेंदबाजी की कमान बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान,अफगानिस्तान के राशिद खान, भारत के कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दी गई है.अफगानिस्तान के राशिद खान ने बीते साल वनडे में 48 विकेट लिए है और भारत के कुलदीप यादव ने 45 विकेट लिए हैं.
खास बात ये रही कि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की तरफ से कोई भी खिलाड़ी वनडे टीम में शामिल नहीं है.
वहीं, श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को आईसीसी अंपायर ऑफ़ दी ईयर घोषित किया गया है.
कुल मिलाकर, इन अवार्ड्स से विश्व क्रिकेट में भारत के बढ़ते दबदबे का पता चलता है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का समकालीन क्रिकेट पर निर्विवाद रूप से सबसे ज्यादा प्रभाव है.