धोनी के दस्तानों को लेकर आईसीसी की आपत्ति
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को मैच के दौरान भारतीय पैरा विशेष बल का ‘बलिदान बैज’ पहनने पर आपत्ति दर्ज की है.
आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आग्रह किया है कि महेन्द्र सिंह धोनी मैच के दौरान अपने दस्तानों पर ‘बलिदान बैज’ का इस्तेमाल ना करें.
आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत के पहले मैच में धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग दस्तानों पर भारतीय पैरा स्पेशल फोर्स का चिह्न का इस्तेमाल करते देखा गया था.
आईसीसी के महाप्रबंधक, रणनीति समन्व्य, क्लेयर फरलोंग ने कहा, “हमने बीसीसीआई से इस चिन्ह को हटवाने की अपील की है.”
आईसीसी के नियम के मुताबिक, “आईसीसी के कपड़ों या अन्य चीजों पर अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीति, धर्म या नस्लभेदी जैसी चीजों का संदेश नहीं होना चाहिए.”
महेन्द्र सिंह धोनी को 2011 से पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली हुई है. वह इससे संबंधित प्रशिक्षण भी ले चुके हैं.