आईपीएल पर ICC और BCCI में टकराव


ICC wants say in IPL policy matters, BCCI says it’s a domestic league

  Wikimedia Commons

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और बीसीसीआई के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है.

यह टकराव की स्थिति इसलिए पैदा हुई है क्योंकि आईसीसी की गवर्निंग बॉडी आईपीएल समेत दुनिया भर में चल रही टी-20 लीग्स की निगरानी और उनके लिए कुछ निश्चित दिशा-निर्देश तय करना चाहता है. जबकि  बीसीसीआई ने स्पष्ट कहा है कि आईपीएल रणजी ट्राफी की तरह ही घरेलू टूर्नामेंट है और आईपीएल के आयोजन से लेकर उसके प्रारूप आदि से जुड़े निर्णय लेना आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक़, आईसीसी दुनिया भर की टी-20 लीग्स के प्रारूपों और आयोजन के तरीकों में एकरूपता लाने के लिए  ‘इवेंट्स सैंक्शन ग्रुप’ बनाने पर विचार कर रहा है. इसका कार्य दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहीं और भविष्य में होने जा रही टी-20 लीग्स के आयोजनों की निगरानी करना और उनके आयोजनों के तौर-तरीकों में एकरूपता लाना है. यह ग्रुप खेल के प्रारूप और खिलाड़ियों से जुड़ी नीतियों में भी दखल रखेगा.

जाहिर है कि ऐसे किसी भी प्रस्ताव के दायरे में आईपीएल भी आएगा. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी खबर में यह भी लिखा है कि इस प्रस्ताव पर हाल में दुबई में हुई आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की हुई बैठक में चर्चा हुई. बैठक में इस प्रस्ताव पर आईसीसी और बीसीसीआई का टकराव खुलकर सामने आया.

बीसीसीआई ने  प्रस्ताव को सीधे तौर पर नकार दिया. अखबार ने लिखा है कि अपने फैसले पर बीसीसीआई परोक्ष रूप से दबाव बनाकर आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर को विश्वास में लेने में सफल रहा.

हालांकि माना जा रहा है कि बहुत लम्बे समय तक आईसीसी इस प्रस्ताव को नहीं टालेगा. जानकार मान रहे हैं कि इस समय में दुनिया का सबसे ताकतवर बोर्ड कहा जाने वाला बीसीसीआई कुछ कमजोर पड़ गया है. आईसीसी की सोच यही है कि ऐसे वक्त में ही बीसीसीआई को अपने इस प्रस्ताव को मानने के लिए झुकाया जा सकता है. आईसीसी ने हाल में आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों से संबंध तोड़ने के बीसीसीआई के आग्रह को भी स्पष्ट ठुकरा दिया था.

वैसे आईसीसी के इस प्रस्ताव पर अभी तक टी-20 लीग्स आयोजित करने वाले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसे देशों ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन ये कोई रहस्य नहीं है कि अपने प्रभाव के लिहाज से ये लीग्स आईपीएल के आस-पास भी नहीं है. आईपीएल बीते वर्षों में क्रिकेट का सबसे आकर्षक वैश्विक ब्रांड बनकर उभरा है. जिस समय यह लीग आयोजित होती है, उस समय कोई भी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित नहीं किया जाता.

जाहिर है कि इस मुद्दे पर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच टकराव आने वाले वक्त में और बढ़ सकता है.

 


खेल-कूद