भविष्य को लेकर अनिश्चित आईआईटी हैदराबाद के छात्र ने छत से कूदकर दी जान
आईआईटी हैदराबाद में बी टेक के एक और छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने कहा कि डिप्रेशन के बाद 20 साल के एक छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. कैम्पस में यह लगातार तीसरी आत्महत्या है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विज्ञान और इंजीनियरिंग के स्नातक के तीसरे वर्ष के छात्र पिचकला सिद्धार्थ ने हॉस्टल की बिल्डिंग से सुबह के तीन बजकर 25 मिनट पर हॉस्टल से कूदकर जान दे दी.
घटना के बाद सुरक्षा कर्मचारियों और कुछ छात्रों ने सिद्धार्थ को स्थानीय हॉस्पीटल में पहुंचाया. संगारेड्डी के डीएसपी पी श्रीधर रेड्डी ने कहा कि बाद में उसे कॉरपोरेट हॉस्पीटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ ने आत्महत्या से पहले अपने दोस्तों को लिखा कि उसकी जिन्दगी में कोई रोमांच नहीं है और उसकी मौत से दुनिया में कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ने वाला है.
उन्होंने दोस्तों को मेल किया, ‘जिंदगी में जितनी अवसाद है उससे मुझे नहीं पता कि मेरा भविष्य क्या होने वाला है. मैं पिछले दो महीनों से असफल हो रहा हूं. इसके साथ ही यह पाठ्यक्रम भी मेरे लिए बुरा होता जा रहा है. मैं अपना ध्यान केन्द्रित भी नहीं कर पा रहा हूं.’
जुलाई महीने में एक अन्य छात्र मार्क एड्रयू चार्ल्स ने आत्महत्या कर ली थी. इसी कैम्पस में 31 जनवरी को यहां के छात्र एम अनिरूद्ध(31) ने आत्महत्या कर ली थी.